व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न, व्यापारियों को किया सम्मानित

बरेली। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह डीडीपुरम स्थित होटल में सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने की। बैठक में मुख्य बिन्दुओ पर ही चर्चा हुई। बैठक मे जीएसटी पर 18 प्रतिशत की बजाय व्यापारी से 8 प्रतिशत जीएसटी लिया जाये। आन लाइन व्यापार पर 10 प्रतिशत का विकास दर लगायी जाये। जिससे खुदरा व्यापारी और आनलाइन व्यापारी के रेट समान हो सके। व्यापारी दुर्घटना बीमा 25 लाख किया जाये। जिससे व्यापारी के हितो की सुरक्षा हो सके। प्रदेश अध्यक्ष ने बाद में संबोधन करते हुये कहा कि इन सभी पारित बिन्दुओ को लेकर व्यापार मण्डल आश्वस्त करता है कि सभी बिन्दुओ हर हाल में पारित कराया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री कंछल ने उद्योगपति की मांग पर उद्योग मंच को भी बहाल करने की घोषणा की। उसके उपरान्त मुख्य अतिथि बरेली के महापौर उमेश गौतम और प्रदेश अध्यक्ष श्री कंछल ने बरेली के सात व्यापारियो को स्मृति चिन्ह देकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर महापौर उमेश गौतम ने बरेली के विकास और अतिक्रमण मुक्त बरेली मे सहयोग करे। जिसमें डा. सुदीप सरन, मुकेश गुप्ता, नयनजीत सिंह सोबती, प्रवेश उपाध्याय, आदित्य मूर्ति, राम औतार आहूजा, सुरेन्द्र त्यागी को सम्मानित किया गया। बैठक एवं सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रामपुर के कपिल आर्य, शाहजहांपुर के वेद प्रकाश गुप्ता, अलीगढ़ के सतीश माहेश्वरी, कासगंज के सतीश गुप्ता, प्रदेश मंत्री संचित कंछल, महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष जफर बेग, अमरजीत सिंह बख्शी, जुनैद खांन, हरीश अरोरा, राजा सेठ, जतिन अरोरा सहित प्रदेश के अनेको लोगो ने भाग लिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *