शेरगढ़, बरेली। जनपद के थाना शेरगढ़ क्षेत्र मे पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली के अलावा एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक हजार रुपए नकद बरामद किए गए है। मामला 1 जनवरी का है जब ग्राम मंडनपुर जनूबी निवासी अशरफ खां ने शेरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी आरा मशीन से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी हो गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ अरुण कुमार के निर्देश पर थाना शेरगढ़ और एसओजी की एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में पता चला कि चोरी की इस वारदात में शेरगढ़ के मोहल्ला कावर टंकी चौराहा निवासी अमजद खां और यूसुफ नबी, साथ ही शाहजहांपुर जिले के थाना सिरसी के ग्राम कुतुबापुर निवासी जईम खां और मोहसिन शामिल थे। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ये आरोपी पहले छोटी-मोटी चोरियां करते थे, लेकिन अब इन्होंने बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इन आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।।
बरेली से कपिल यादव