बरेली। स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को ग्रामीणों को घरौनी वितरित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह और जनप्रतिनिधियों ने 79 ग्रामीणों को घरौनी सौंपी। सभागार में एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। घरौनी वितरण कार्यक्रम के लिए कलेक्ट्रेट सभागार को फूलों से सजाया गया था। दोपहर 12:30 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रशासन ने फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी चैनपुर, क्यारा और भोजीपुरा ब्लॉक के 79 लाभार्थियों को घरौनी वितरण समारोह मे बुलाया था। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने जनप्रतिनिधियों और डीएम के घरौनी प्रपत्र प्रदान किए। धर्मपाल सिंह ने लाभार्थियों को घरौनी के लाभ के बारे में जानकारी दी। घर का मालिकाना हक मिलने पर ग्रामीणों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि स्वामित्व योजना से जहां ग्रामीणों का भूमि संबंधी विवादों का समाधान होगा। वही ग्राम पंचायत की भूमि का स्पष्ट मानचित्र भी प्राप्त होगा। जिससे गांव के आधारभूत संरचना का विकास करना आसान होगा। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ और लोन भी मिल सकेगा। इस मौके पर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह और बहोरन लाल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मेयर उमेश गौतम, विधायक एमपी आर्य, संजीव अग्रवाल, डीएम रविन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन दिनेश और एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वही मीरगंज में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को तहसील सभागार और ब्लॉक सभागार में घरौनी का वितरण किया गया। क्षेत्रीय विधायक डॉ डीसी वर्मा, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण, तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा, बीडीओ कुलदीप कुमार ने ब्लॉक और तहसील सभागार में ब्लॉक मीरगंज के 52 ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र सौंपते हुए शुभकामना दी। मौजूद लोगों ने मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन को भी सुना।।
बरेली से कपिल यादव