बरेली। गौ तस्करों से साठगांठ रखने वाले दो पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। हाफिजगंज थाने मे तैनात दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। इन दोनों ने गौ तस्करों से अपनी दोस्ती निभाई और उसे सूचना देने वाले मुखबिर का नाम बता दिया। जिससे मुखबिर की जान को खतरा है। एसएसपी अनुराग आर्य ने गंभीर आरोपों के चलते थाना हाफिजगंज थाने में तैनात दो पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों पर अपने काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगे हैं। दरोगा आदित्य सिंह और सिपाही सचिन धामा, पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस को मिली सूचना का दुरुपयोग किया। पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले मुखबिर की पहचान गोकशी के अपराधों में शामिल तस्करों को बता दी। मुखबिर की पहचान उजागर होने के कारण उसकी जान को खतरा पैदा हो गया। इस काम से मुखबिर की सुरक्षा प्रभावित हुई और पुलिस विभाग की गोपनीयता भी भंग हो गई।।
बरेली से कपिल यादव