बरेली। शहर के मॉडल टाउन क्षेत्र की नीलकंठ कॉलोनी मे चार दीवारी पर फाइबर लगाने को लेकर हुई बुजुर्ग की हत्या ने नया मोड़ ले लिया है। बुजुर्ग के परिजनों ने रोड पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक रोड जाम होने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम ने परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया। थाना बारादरी क्षेत्र के मॉडल टाउन की नीलकंठ कॉलोनी निवासी हरबंस लाल की चार दिवारी पर फाइबर लगाने को लेकर मुस्लिम परिवार से विवाद हो गया था। जिसमें बुजुर्ग हरबंस लाल की मौत हो गई। हरबंस लाल की मौत के बाद परिजनों ने स्टेडियम रोड पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजन नारेबाजी करते रहे। मामला बढ़ते देख मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक और सीओ प्रथम पंकज ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। बुजुर्ग की हत्या के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वही परिजनों का कहना है कि आरोपियों के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाए। एसपी सिटी ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजन शांत हो गए है। नीलकंठ कॉलोनी निवासी हेमंत ने बुधवार शाम बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को सूचना दी थी कि पड़ोसी सगीर अहमद व उनके बेटे इमरान ने उनके पिता हरबंस लाल (79) की पीटकर हत्या कर दी है। बताया कि पिता घर की चहारदीवारी पर फाइबर शीट लगवा रहे थे। तभी सगीर अहमद व उसके परिजन दीवार पर नट बोल्ट लगाने का विरोध करने लगे। आरोप है कि सगीर आदि ने हरबंस लाल की पिटाई कर उन्हें धक्का दे दिया। इससे हरबंस लाल गिर गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। हेमंत के अनुसार उनके पिता हृदय रोगी थे। वह उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हेमंत ने सगीर व इमरान पर पिता की पिटाई करने व धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया। सगीर का कहना था कि केवल बहस हुई थी। उन्होंने कोई मारपीट नहीं की। पुलिस ने आरोपी के घर में लगे कैमरा का डीवीआर कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि पड़ोसी अपने घर में मांस पकाते हैं। उनके भाई हरबंस लाल सात्विक प्रवृत्ति के थे। उन्हें इसकी गंध से परहेज था। रोज की दिक्कत से परेशान होकर उनके पिता ने फाइवर शीट लगाकर आड़ करने का प्रयास किया लेकिन पड़ोसियों ने हमला कर दिया। परिजनों ने आरोपी सगीर और इमरान की गिरफ्तारी की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव