बरेली – सिविल डिफेंस पोस्ट बड़ा बाजार अलखनाथ प्रभाग द्वारा किला पुलिस चौकी पर चाय एवं बिस्कुट का वितरण किया गया नागरिक सुरक्षा के वार्डनों द्वारा समय-समय पर विभिन्न जनहित के कार्यक्रमों के साथ साथ विभिन्न त्योहारों, जुलूसों व आपदा आदि के समय शान्ति व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु कर पुलिस प्रशासन का सहयोग किया जाता है। जनहित के कार्यक्रमों के क्रम में इस कड़ाके की सर्दी में आम जन को ठंड की विभीषिका से बचाने हेतु पोस्ट बड़ा बाजार प्रखण्ड अलखनाथ द्वारा आज चाय व बिस्कुट का वितरण किला पुलिस चौकी पर किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी डिवीजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टॉफ ऑफिसर, गीता शर्मा, पोस्ट वार्डन अनुकाम शर्मा, डिप्टी पोस्ट वार्डन आरिफ खान, सैक्टर वार्डन अभिनव कपूर, ऋषव कुमार, अमित आनंद, अंकित शर्मा, नवतेज अग्रवाल, नीलम रस्तोगी, विधि गुप्ता, अजीत सिंह,नितिन सक्सेना,प्रभात चौधरी,यश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपप्रभागीय वार्डन अन्जय अग्रवाल ने इस पुनीत कार्य के आयोजन हेतु पोस्ट बड़ा बाजार के सभी वार्डनों का आभार व्यक्त किया।
– बरेली से तकी रज़ा