* प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला की इस अनूठी प्रतियोगिता में एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तथा सेना में सेवारत पूर्व विद्यार्थियों ने भी किया प्रतिभाग
बरेली। बीएसए संजय सिंह के निर्देशन में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला फरीदपुर में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका विषय था ‘वर्तमान परिवेश में हिंदी भाषा का महत्व’। निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व विद्यार्थी के रूप में भारतीय सेना में कार्यरत व ग्राम प्रधानपति रजनेश सिंह प्रथम स्थान पर रहे, पूर्व छात्रा वैष्णवी शर्मा द्वितीय और वंशराज उपाध्याय तृतीय स्थान पर रहे। वर्तमान विद्यार्थियों में अभिमान उपाध्याय ने प्रथम, रुद्राक्षी ने द्वितीय और प्रज्ञन्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से आयोजित इस ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का उद्देश्य शीत अवकाश में भी बच्चों को पढ़ाई में सक्रिय रखने के साथ साथ निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करना और विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के महत्व से भी परिचित कराना है। हिंदी भाषा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और आदर का भाव विकसित करना है। प्रतियोगिता में आशीष, आदेश, अंशु यादव, प्रखर आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि शीत अवकाश के बाद विद्यालय पुनः खुलने पर शीघ्र ही विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।