बरेली। जनपद के थाना प्रेमनगर क्षेत्र मे खाने का बिल मांगने पर रेस्टोरेंट मे तोड़फोड़ और मारपीट की गई। पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दबंग अपनी कार से फरार हो गए। इस मामले मे प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एकतानगर और जनकपुरी मे सत्कार रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट पर रात करीब सवा 11 बजे कार से 5 लोग खाना खाने आए। खाना खाने के बाद जब बिल देने की बारी आई तो दबंग हंगामा करने लगे। इतना ही नही दबंगों ने रेस्टोरेंट मे तोड़फोड़ शुरू कर दी और स्टाफ के साथ मारपीट की। इतना ही नही दबंगों ने स्टाफ पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की। दबंगों ने रेस्टोरेंट में लगी भट्टी और गमलों को तोड़ दिया। सत्कार रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप का कहना है कि दबंगों ने उनका काफी नुकसान किया है। उनका खाना भी फेंक दिया। स्टाफ काफी डरा सहमा हुआ है। इतना ही नही दबंगों ने सत्कार रेस्टोरेंट की एकतानगर और जनकपुरी मे स्थित दोनों ब्रांचों में तोड़फोड़ की। स्टाफ ने इसकी सूचना 112 पर और प्रेमनगर पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक दबंग वहां से फरार हो गए। गौरतलब है कि एक साल पहले भी सत्कार रेस्टोरेंट पर हमला हुआ था। उस वक्त भी मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया था। प्रेमनगर थाने के इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आरोपी भाग गए थे। इस मामले में प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दबंगों की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव