बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे उधार के रूपये मांगने को लेकर दूसरे समुदाय के युवक ने अपने कई साथियों के साथ दुकान मे घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ कर दी।पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नही की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सोरहा निवासी दुष्यंत सिंह की गांव के ही मुख्य बाजार मे इलेक्ट्रिशियन की दुकान है। वह इलेक्ट्रानिक सामान की मरम्मत और बेचने का काम करते है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि गांव सोरहा निवासी दूसरे समाज का युवक अपना कूलर ठीक करने को रख गया था। पीड़ित दुष्यंत ने उसे ठीक कर दिया लेकिन वह लेने नही आया। करीब एक माह के बाद दुकान पर आया और चापलूसी करके चार सौ रुपए और एक बिजली का पंखा ले गया। फिर दो दिन बाद पंखा और पैसे वापस करने का वादा करके कूलर ले जाने को कह गया। बताया मंगलवार की शाम के समय दुकान पर वह किसी काम से आया तब दुकानदार दुष्यंत ने उससे पैसे और पंखा वापस करने को कहा तो वह अगले दिन देने को कहकर चला गया। टोकना उसे इस कदर नागवार लगा। आरोप है बुधवार की शाम के समय कई लड़को के साथ दुकान मे घुसकर दुष्यंत कुमार को पीटने लगा। दुकान मे तोड़फोड़ भी करने के बाद जब पीड़ित जमीन पर गिर गया। तब उसकी जेब से 30 हजार रूपये लेकर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की है।।
बरेली से कपिल यादव