अज्ञात वाहन की टक्कर से पटला ई-रिक्शा, पिता की मौत, दो घायल

बरेली। जनपद बदायूं मे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इसमें तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेज दिया। वही गंभीर रुप से घायल दुलार को बरेली के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बदायूं के थाना मुजरिया गांव हसरतपुर निवासी 35 वर्षीय दुलार रविवार की शाम वह अपने बेटे के साथ ई-रिक्शा मे बैठकर ऊझानी से घर जा रहे थे। उझानी रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ई-रिक्शा पलट गया। जिस कारण पिता-पुत्र और ई-रिक्शा चालक गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को बदायूं इलाज के लिए भेज दिया। दुलार की हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। सेटेलाइट के मेक्स अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे के जरिए वाहन का पता लगाया जा रहा है लेकिन परिजनों ने तहरीर नही दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *