बरेली। रविवार को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज बरेली पहुंचे। इन्वर्टिस विश्वविद्यालय मे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुंभ सनातनी परंपरा के अंतर्गत होने वाला एक महा आयोजन है। इसमें सनातनियों को ही आना चाहिए। वहां सनातनी लोगों को ही व्यावसायिक कार्य की अनुमति होनी चाहिए। हाल के समय में खाद्य पदार्थों में थूकने और अशुद्ध करने की जो घटनाएं सामने आई हैं, वह चिंताजनक हैं। ऐसे जेहाद से कुंभ को मुक्त रखना है। यदि बाबर और औरंगजेब के अत्याचारों के चलते धर्म विशेष को अपनाने वाले सनातन धर्म में वापसी करना चाहते हैं तो उनका भी कुंभ में स्वागत है। गंगा जी में स्नान कर उनका शुद्धिकरण हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई भी गंगा जी मे डुबकी लगाकर सनातन में वापसी कर सकता है।।
बरेली से कपिल यादव