बरेली। नाथ नगरी के राजा सेवा समिति द्वारा आयोजित तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम में मातृशक्ति एवं सनातनी हिंदुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके बाद सभी भक्तजनों ने गत वर्षों की भाँति प्राचीन लक्ष्मी नारायन मन्दिर पर स्वयंभू तुलसी पौधों की पूजन अर्चन किया तत्पश्चात सभी भक्त जनों ने नाथ नगरी के राजा सेवा समिति द्वारा तुलसी पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर लवलीन कपूर, धर्म प्रकाश रस्तोगी, संजय शर्मा, पारस रस्तोगी, पंकज कक्कड़, मुनीष कुमार, सचिन कक्कड़, विवेक कक्कड़, राकेश मेहरोत्रा, विकास मेहरोत्रा, सचिन श्याम भारतीय, अनिल मुनी आदि ने तुलसी पूजन का महत्व बताया और सिख शहीदी दिवस पर 2 मिनट का मौन भी रखा।
इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने सनातन धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे सनातन धर्म अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं और उनके ऊपर अत्याचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह समय हमें एकजुट होने और अपनी संस्कृति की रक्षा करने का है।
कार्यक्रम के दौरान तुलसी पूजन, तुलसी पौधा वितरण और खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। नाथ नगरी के राजा सेवा समिति ने सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यबाद किया।
इस अवसर पर नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के सदस्यों ने कहा, “हमें यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि इतने सारे लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह हमारे लिए एक बड़ा सम्मान है और हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करने में मदद करेगा।”
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय