बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को नेशनल हाइवे पर धनेटा फाटक के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। इलाज के दौरान दोनो घायलों मे से गांव विक्रमपुर निवासी लोचनराम की इलाज के दौरान बरेली निजी अस्पताल मे मौत हो गयी जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक उसका चचेरा भाई नरेन्द्र की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात को थाना शाही के गांव विक्रमपुर निवासी 40 वर्षीय लोचन राम और उनका चचेरा भाई नरेन्द्र कुमार बाइक से मीरगंज एक रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। धनेटा फाटक के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। बाइक रोड पर गिरने के कारण सिर मे चोट लगने से दोनो गंभीर घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को एंबुलेंस से बरेली निजी अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह चार बजे लोचनराम की मौत हो गई जबकि नरेंद्र कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बाइक सवार अगर हेलमेट लगाए होते तब जान बच सकती थी।।
बरेली से कपिल यादव