बरेली। रविवार को यूपीपीएससी की परीक्षा संपन्न हुई। इस दिन बरेली होकर गुजरने वाली मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस समेत 32 ट्रेनें निरस्त रही। इसका सीधा असर बाकी ट्रेनों पर दिखा। ट्रेनों में सवार होने और सीट पाने के लिए अभ्यार्थियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। काशी विश्वनाथ और श्रमजीवी एक्सप्रेस को भीड़ के कारण जंक्शन पर तीन-तीन मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया। रेलवे की ओर से परीक्षा के मद्देनजर विशेष ट्रेनों का संचालन नही किए जाने से बाकी ट्रेनों पर दबाव ज्यादा रहा। पहली पाली मे सुबह 11:30 बजे और दूसरी पाली मे अपराह्न 4:30 बजे परीक्षा छूटने के बाद अभ्यार्थियों ने जंक्शन और बस अड्डों का रुख किया। दोपहर 12 से दो बजे और शाम पांच बजे से सात बजे तक जंक्शन पर काफी भीड़ रही। बरेली आने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, सहारनपुर, मुरादारबाद, रामपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज आदि जिलों के रहे। रोडबेज की ओर से रविवार को 10 रूटों पर 60 बसों के फेरे बढ़ाए जाने की वजह से सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे पर ज्यादा दबाव नही दिखा। मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को निरस्त रही। सोमवार को भी यह ट्रेन निरस्त रहेगी। मंगलवार को इस ट्रेन का संचालन नही होता। इसके अलावा रविवार को पद्मावत एक्सप्रेस, बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, अमृतसर-हावड़ा मेल, डबल डेकर एक्सप्रेस, हरिहर एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन 32 ट्रेनें निरस्त रही। रविवार को चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट, मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट, अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, अवध-असम एक्सप्रेस ने दो घंटे तक इंतजार कराया।।
बरेली से कपिल यादव