बरेली। सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामवीर दिवाकर बुरे फंस गए है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर उन्होंने गाली-गलौज कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को सपा व उसके फ्रंटल संगठनों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कथित बयान को लेकर शहर मे जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मीडिया की मौजूदगी मे सपा नेताओं ने अमित शाह व भाजपा के खिलाफ जमकर आग उगली। इसमें सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामवीर दिवाकर एक कदम और आगे निकल गए। चौपुला के पास प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम लेकर कैमरे के सामने गालियां तक दे डाली। उस वक्त रामवीर का अंदाज देखकर उनकी पार्टी के नेता भी हैरत मे पड़ गए। रामवीर का गाली-गलौज वाला यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रविवार की शाम भाजपा नेता जयदीप चौधरी के नेतृत्व मे कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। यहां कोतवाल अमित पांडेय को रामवीर दिवाकर के नाम की तहरीर दी। कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री को इस तरह के अपशब्द बोलने से आम जनता व पार्टी से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रामवीर को गिरफ्तार कर लिया। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव