फरीदपुर, बरेली। जनपद के ब्लॉक फरीदपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय धीरपुर में शिक्षकों के देर से आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों का वीडियो वायरल करके बीईओ से शिकायत की। बीईओ ने उन्हें जांच करके शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया। फरीदपुर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय धीरपुर मे प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र समेत चार शिक्षक तैनात है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल मे करीब 130 बच्चे पढ़ रहे है। शिक्षक अरसे से स्कूल मे देर से आ रहे थे। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी। दो दिन पहले ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान ओमवीर गुर्जर से शिक्षकों के देर से आने की शिकायत की। इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर शिक्षकों को समय से आने की हिदायत दी। इसके बाद भी शिक्षकों ने अपना रवैया नही छोड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को शिक्षक 11 बजे तक स्कूल नही पहुंचे। स्कूल के बच्चे बाहर खेल रहे थे। उन्होंने बच्चों का खेलते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल कर दिया। जिसके बाद उन्होंने बीईओ को मामले की सूचना दी। बीईओ ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा देकर शांत किया। ग्राम प्रधान ओमवीर गुर्जर ने बताया की कई बार शिक्षकों को समय पर आने के लिए कहा गया। लेकिन वह लोग समय पर स्कूल नही पहुंच रहे थे। मामले की शिकायत अफसरों से की गई है। इस मामले मे बीईओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। देर से आने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव