बरेली। जनपद के ब्लॉक क्यारा के गांव दुबरा से अस्पताल जा रही गर्भवती की रास्ते मे हालत बिगड़ गई। एंबुलेंस स्टाफ ने रास्ते मे गाड़ी खड़कर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। जच्चा बच्चा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्यारा के गांव दुबरा के विजय की पत्नी सूरजमुखी गर्भवती थी। शनिवार की देर रात प्रसव पीड़ा होने पर आशा रामलली ने 108 कॉल सेंटर मे कॉल करके सूचना दी। 108 एंबुलेंस गांव मे पहुंच गई और सूरजमुखी को घर से सरकारी अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते मे महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके बाद एंबुलेंस पर तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन तसलीम ने पायलट रमेश से एंबुलेंस को सड़क के किनारे रुकवाकर एंबुलेंस मे ही प्रसव कराया। इसके बाद दोनों को सीएचसी क्यारा मे भर्ती करा दिया। जहां स्टाफ नर्स ने मां और बच्चे को स्वस्थ बताया।।
बरेली से कपिल यादव