बरेली। जनपद के थाना देवरनियां के रिछा- जहानाबाद मार्ग स्थित एक पेड़ पर अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका मिला। क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। शव देखकर ऐसा लग रहा था कि महिला की हत्या करके शव पेड़ से लटकाया गया हो। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। थाना देवरनियां रिछा- जहानाबाद मार्ग किनारे गांव सिंधोरा के पास जाने वाले रास्ते पर एक तीस वर्षीय महिला साड़ी के फंदे के सहारे जमीन से करीब पांच फीट ऊंचाई पर लटकी हुई थी। महिला के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया और हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। सुबह ग्रामीणों ने महिला का पेड़ से लटका शव देखा तो भीड़ जमा हो गई। पास ही महिला की टूटी चूड़ियां और एक चप्पल भी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिनाख्त करने की कोशिश की मगर पहचान नही हो सकी। मौके पर इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा और चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने शिनाख्त के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए तो शाम को पीलीभीत मे थाना जहानाबाद के गांव किशनपुर निवासी नंदराम वहां पहुंचे और महिला की शिनाख्त अपनी बेटी ऊषा के रूप में की।।
बरेली से कपिल यादव