भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे मेडिकल स्टोर संचालक विनोद की हत्या के मामले मे पैरवी करने वाले भुता के पुष्पेंद्र का भी बीते दिनों मर्डर हुआ था। पुष्पेंद्र जिस केस मे पैरवी कर रहा था उस केस के आरोपी पवन के खिलाफ शुक्रवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने आरोपी पवन को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर दो लाख 10 हजार का जुर्माना भी लगाया। थाना भुता क्षेत्र के गांव खरदाह गजनेरा के मेडिकल स्टोर संचालक विनोद की 20 जनवरी 2021 को हत्या हुई थी। मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने हत्यरोपी पवन समेत आरोपियों के खिलाफ थाना भुता मे मुकदमा दर्ज कराया था। इस केस की पैरवी करने पर बीते दिनों पुष्पेंद्र की भी हत्या कर दी गयी थी। इसी मामले मे आरोपी पवन को शुक्रवार को कोर्ट ने सजा सुनाई। कोर्ट ने आरोपी पवन को उम्रकैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही उस पर दो लाख 10 हजार का जुर्माना भी लगाया।।
बरेली से कपिल यादव