Breaking News

लेखपाल हत्याकांड: फरीदपुर इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, डीएनए जांच के लिए मृतक की मां का लिया सैंपल

बरेली। फरीदपुर मे तैनात लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या के मामले मे एसएसपी ने फरीदपुर इंस्पेक्टर राहुल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, डीएनए जांच के लिए लेखपाल की मां का ब्लड सैंपल लिया गया है, जिसे जांच के लिए हैदराबाद लैब भेजा जाएगा। लेखपाल मनीष को बहाने से बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई थी। वह 27 नवंबर से लापता थे। उनके सिर का कंकाल कैंट क्षेत्र के नाले से बरामद हुआ। इस मामले का पुलिस खुलासा कर चुकी है। हालांकि, दो आरोपी सूरज और नेत्रपाल अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। लेखपाल के परिजनों ने फरीदपुर इंस्पेक्टर और सीओ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा था कि इनके स्तर पर तेज कार्रवाई होती तो शायद मनीष की जान नहीं जाती। हालांकि, खुलासे के दौरान ये साफ हो गया था कि लेखपाल की हत्या उसी दिन कर दी गई, जब आरोपी उन्हें कार में बैठाकर ले गए थे। अब लापरवाही बरतने पर पहली कार्रवाई फरीदपुर इंस्पेक्टर राहुल सिंह पर हुई है। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। डीएनए टेस्ट के लिए लेखपाल की मां मोरकली का तीन एमएल ब्लड सैंपल जिला अस्पताल में लिया गया। फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि खोपड़ी व हड्डी पहले ही सुरक्षित कर ली गई हैं। परिवार ने हैदराबाद लैब में डीएनए जांच की इच्छा जताई थी। शुक्रवार सुबह पुलिस टीम सैंपल लेकर लैब के लिए रवाना हो जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *