बरेली/मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को छह दिवसीय प्रशासन गांवों की ओर अभियान के तहत सुशासन सप्ताह का विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी की ग्राम पंचायत पनवड़िया व मीरगंज की ग्राम पंचायत मंडनपुर के पंचायत सचिवालय के सभागार से आगाज किया गया। फतेहगंज पश्चिमी बीडीओ आनंद विजय यादव ने बताया कि शिविरो व ग्राम पंचायत के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं दर्ज कर उनका प्राथमिकता से निस्तारण कराया जाएगा। ये शिविर 20 दिसंबर को लोहारनगला, 21 को रहपुरा जागीर, 22 को उनासी, 23 को खजुरिया और 24 दिसंबर को गांव अमौर मे लगेंगे। एडीओ पंचायत रविकांत यादव, एडीओ समाज कल्याण आसिम अली, सीडीपीओ कृष्ण कुमार, ग्राम प्रधान मंजू, ग्राम सचिव शालिनी वर्मा सहित ग्रामीण आदि मौजूद रहे। वही मीरगंज की ग्राम पंचायत मंडनपुर मे बीडीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को लाभ योजनाओं के तहत शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। इस दौरान ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान किया गया। 20 दिसंबर को हुरहुरी, 21 को ठिरिया खुर्द, 22 को धनेटा, 23 को मनकरा और 24 दिसंबर को समसपुर मे शिविर लगेगा। बीईओ गंगा दत्त गौतम, एडीओ कृषि राजेश चौहान, एडीओ आईएसबी यश प्रकाश, प्रधान रिजवान अहमद, सचिव कुलदीप, आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव