दमखोदा के दो चिकित्साधिकारी को हटाने के निर्देश, बानखाना एमओआईसी का वेतन रोका

बरेली। बुधवार को डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठक विकास भवन स्थित सभागार में हुई। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करने पर लापरवाही पाए जाने पर दमखोदा मे तैनात दोनों चिकित्सा अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने बानखाना में तैनात एमओआईसी का वेतन रोकने के निर्देश दिये। टीबी मरीजों को गोद लेने में सबसे बेहतर काम करने पर फरीदपुर के एमओआईसी डॉ.अनुराग गौतम को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के लंबे समय से लंबित भुगतानों की जानकारी ली गई उनके कारणों के बारे में एमओआईसी से पूछा गया। डीएम ने प्रभारी डीपीओ को निर्देश दिए कि समस्त सीडीपीओ को आदेश जारी करें कि वे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताएं कि जिन गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण आंगनबाड़ी केंद्र पर होता है उनसे आधार कार्ड की जानकारी लें। यदि उनका आधार कार्ड नहीं है तो बनवाया जाए। बैठक में वीएचएनडी मे वेईंग मशीन की अनुपलब्धता पर प्रभारी डीपीओ से जानकारी ली गयी कि वेईंग मशीन कब आयी थी, इसकी जांच कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। बैठक में मुड़िया नवीबक्स, क्यारा, शेरगढ़ में बच्चों की वेईंग मशीन क्रय करने के लिए निर्देश दिए गए। बैठक में आंकाक्षात्मक विकास खंडों में संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाने के लिए नवीन प्रसव केंद्रों को सक्रिय करने का निर्देश दिया। बैठक में निर्देश दिया गया कि डिप्थीरिया के केस जिस क्षेत्र में पाए जा रहे हैं वहां के स्कूलों में भी डीआईओएस, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय कराते हुए वैक्सीनेशन कराया जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *