पीरबहोड़ा मे घर से भागकर शादी पर बवाल, मारपीट-फायरिंग, दर्जनो लोग घायल, 12 आरोपियों पर मुकदमा

बरेली। जनपद के थाना इज्‍जतनगर मे घर से भागकर हुई एक शादी को लेकर बवाल हो गया। यहां दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट हुई। फायरिंग की भी सूचना मिल रही है। हालांकि अभी तक किसी को गोली लगने की पुष्टि नही है। मारपीट और फायरिंग मे 11 लोग घायल हो गए है। वही पीड़ित असमल मंसूरी की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देना शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो महीने पहले इस क्षेत्र से एक पक्ष की लड़की और दूसरे पक्ष का लड़का घर से गायब हो गए थे। दोनों बालिग थे और दोनों ने कही बाहर जाकर शादी कर ली। शादी के बाद लड़का, लड़की को लेकर घर लौट आया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मंगलवार की सुबह-सुबह बरेली के इज्‍जतनगर के पीरबहोड़ा इलाके मे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उनमें मारपीट शुरू हो गई। फायरिंग भी हुई। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भिजवा दिया है। मौके पर पुलिस की एक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। वही जिला अस्‍पताल में पहुंचे घायलों में से किसी को गोली लगने की अभी तक पुष्टि नही हुई है। पुलिस का कहना है कि मारपीट मे शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बरेली मे इस घटना ने एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। दरअसल बरेली मे इससे पहले अंतर-धार्मिक प्रेम विवाह को लेकर भारी बखेड़ा मचता रहा है और अब यहां अंतर-जायतीय प्रेम विवाह पर बवाल मच गया। वही पीड़ित असमल मंसूरी की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने रब्बान पुत्र पप्पू उर्फ शाहिद रजा, अर्सलान पुत्र कलुआ, रियासत नबी पुत्र नन्हे, जिलानी पुत्र शाहिद रजा, उवैश पुत्र मो नबी, अनस पुत्र गौस मोहम्मद, अमरुद्दीन पुत्र नन्हे, आदिल पुत्र लियाकत नबी, इस्लाम रजा उर्फ अलवा पुत्र सफरुद्दीन, इस्लाम नबी पुत्र नन्हे, मोहम्मद नबी पुत्र समरद्दीन, रिहान पुत्र शाहिद रजा उर्फ पप्पू के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *