शाहजहांपुर- शाहजहांपुर थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया में दिनदहाड़े घर में घुसकर प्राइवेट टीचर कोमल सक्सेना की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी निकिता उर्फ कोमल (22) घर पर अकेली थी।जबकि निकिता की मां बाजार से सब्जी लेने गई हुई थी। निकिता का सगा बहनोई अंशुल सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे घर पहुंचा और निकिता की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद पर आरोपित मौके से फरार हो गया।सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और निकिता के परिवार वालो तथा मोहल्ले के लोगो से घटना की जानकारी ली निकिता की मां ने बताया कि जब वो सब्जी लेकर बापस घर पहुंची तो अंशुल घर से बाहर निकला रहा था अंशुल हाथ पकड़ कर उन्हें भी जबरदस्ती घर के अंदर ले जाने लगा लेकिन उन्होंने उसका हाथ छिड़क दिया और पास में ही रहने वाली उसकी मां को बुला लाई। जब वो घर के अंदर गई तो वहां उन्हें खून से लथ पथ निकिता का शव पड़ा मिला पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अंशुल निकिता से अपने भाई की शादी कराना चाहता था। जिसका निकिता विरोध कर रही थी। इसी बात पर विवाद हुआ और अंशुल ने निकिता की हत्या कर दी। उन्होंने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने चाकू बरामद कर किया है और आरोपित युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित शर्मा