अलीगंज के किराना ब्यापारी के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश दबिश

बरेली। जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र मे छह दिन पहले किराना दुकानदार की गोली मारकर की गई हत्या का एसपी सिटी मानुष पारीक ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों से 315 का तमंचा बरामद किया गया है। वही पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। थाना अलीगंज के गांव रोहतापुर के रहने वाले किराना व्यापारी 18 वर्षीय सत्यपाल की नवीन के पिता खमानीराम से का झगड़ा हो गया था। इसमें सत्यपाल ने खमानीराम की पिटाई कर दी। इससे गुस्साए खमानीराम के बेटे नवीन ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पूछताछ मे सामने आया कि नवीन ने सत्यपाल की हत्या का प्लान बनाया। हत्या करने के लिए झंडू के घर पर पूरी प्लानिंग हुई थी। जिसमें सुरजीत को भी शामिल किया गया था। सत्यपाल की हत्या के लिए झंडू ने ही उकसाया था। घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और तमंचा झंडू ने ही उपलब्ध कराया था। नवीन और सुरजीत ने पहले दारू पी इसके बाद दुकान पर सो रहे सत्यपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सुरागकशी कर सोमवार को घटना का खुलासा कर दिया और दो आरोपी सुरजीत और नवीन को गिरफ्तार कर लिया। वही तीसरा आरोपी झंडू अभी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *