बरेली। शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर आईजी डॉ. राकेश सिंह थाना प्रेमनगर और इज्जतनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हादसों की रोकथाम के लिए दुर्घटना संभावित हॉटस्पाट का चिह्नीकरण कर संकेतक और रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने जनसुनवाई मे आने वाली शिकायतों का विधिक व निर्धारित समयसीमा मे निस्तारण के निर्देश दिए। फिर उन्होंने दोनों थानों में कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक आदि का निरीक्षण किया। जनसुनवाई पोर्टल के लम्बित प्रार्थना पत्रों को भी उन्होंने समयावधि मे निस्तारित करने को कहा। मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे विभिन्न अभियानों की थाना प्रभारी को नियमित समीक्षा के निर्देश दिए। सर्दी के मौसम और कोहरे के दृष्टिगत थाने पर नियुक्त अधिकारी-कर्मचारीगणों को रात्रि गश्त सतर्कता पूर्ण करने के सम्बन्ध में भी उन्होंने निर्देश दिए। थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव व थाने पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरो को सुचारू रूप से क्रियाशील रखने हेतु थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।।
बरेली से कपिल यादव