बरेली। एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की मौत के मामले मे पुलिस ने उसके दोस्त समेत दो आरोपियों का अपहरण और गैर इरादतन हत्या मे चालान कर गुरुवार को जेल भेज दिया। छात्र को कौन सा नशीला पदार्थ या जहर दिया गया था। उसकी जांच के लिए ब्लड सैंपल फोरेंसिक लैब भेजा गया है। रविवार को थाना इज्जतनगर क्षेत्र स्थित खेत मे एक किशोर का शव मिला था। सोमवार की देर रात बारादरी मे आनंद विहार कॉलोनी निवासी जनसेवा केंद्र संचालक राजेश गंगवार ने उसकी शिनाख्त अपने भांजे 14 वर्षीय सागर गंगवार के रूप मे की। सागर गंगवार स्प्रिंगडेल स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था और सात दिसंबर की दोपहर मोहल्ले का ही अनुज उसे बुलाकर ले गया था। अनुज के खिलाफ उन्होंने सोमवार को सागर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुरादाबाद मे तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्रपाल सिंह के बेटे अनुज और उसके दोस्त कृष्णानगर निवासी सनी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। अनुज ने पूछताछ में बताया कि सागर ने उसके घर मे ड्रग्स ली थी। हालात बिगड़ने पर वह सनी के साथ उसे अस्पताल ले जा रहा था लेकिन मौत होने पर शव खेत में फेंक दिया। सागर का शव जब बरामद हुआ था तो उसकी नाक व मुंह से खून निकला था। पास ही शराब की एक टूटी बोतल भी पड़ी थी। पुलिस ने इन दोनों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव