बरेली। दो अलग-अलग सड़क हादसे में घायल दोनों लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बुधवार रात है। वहीं दूसरा हादसा दो माह पहले का है। बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबिक दूसरे युवक का दो माह पहले एक्सीडेंट हुआ था। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा था। उसकी बुधवार देर रात मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना कैंट क्षेत्र के लाल फाटक पर दुकान बंद करके जाते समय अधेड़ को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सड़क हादसे मे घायल एक अन्य युवक की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बदायूं निवासी खूबचंद ने बताया कि कैंट के गांव झील गौटिया मे रहने वाले उनके साढ़ू 55 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू की लाल फाटक फ्लाईओवर के नीचे पान-बीड़ी की दुकान थी। बुधवार देर रात वह रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा थाना सुभाषनगर की तिलक कॉलोनी में रहने वाले 24 वर्षीय आकाश को 24 अक्तूबर को चौपुला के पास किसी वाहन से टक्कर मार दी थी। आकाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां बुधवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। वह तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था।।
बरेली से कपिल यादव