राष्ट्रपति ने भरतौल गांव को दिया बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार

बरेली। बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने ग्राम प्रधान प्रवेश कुमारी को सम्मानित किया। भतरौल की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर पोस्ट कर ग्राम पंचायत की पूरी टीम को बधाई दी।भरतौल बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली ग्राम पंचायत बन गई। भरतौल को बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी मे देश मे द्वितीय स्थान हासिल हुआ है। बाल हितैषी पंचायत की श्रेणी राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करते ही भरतौल के नाम कई और रिकॉर्ड जुड़ गए। उत्तर प्रदेश से सिर्फ भरतौल ग्राम पंचायत को ही बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार की श्रेणी में चुना गया। बुधवार को विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मान समारोह हुआ। पंचायती राज मंत्रालय ने नौ अलग-अलग श्रेणियों में ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय पुरस्कार के चयनित किया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्म ने विजेता ग्राम पंचायतों के प्रधानों को स्मृति चिह्न व प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार दिलाने में भरतौल के प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने खास भूमिका निभाई। प्राइमरी स्कूल से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के लिए वॉश बेसिन, चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट समेत तमाम व्यवस्था है। बच्चों को मिडडे मील खाने के लिए खास व्यवस्था है। साफ-फाई को लेकर विशेष एहतियात बरती जाती है। पंचायती राज विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने भरतौल को राष्ट्रीय पुरस्कार तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भतरौल की उपलब्धि पर सीएम योगी ने भी जमकर तारीफ की है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, लैंगिक समानता और महिला साक्षरता के लिए पंचायत के कामकाज की सरहाना की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *