बरेली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मे होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर हरित एवं स्वच्छ आयोजन के लिए एक थैला एक थाली अभियान शुरू किया गया है। इस संबंध मे केशव कृपा कार्यालय बरेली पर आयोजित की गई। जिसमें विभाग प्रचारक व महानगर प्रचारक ने बरेली वासियो से आग्रह किया है कि वह एक थैला तथा एक थाली का दान करे। कपड़े के थैले पर दानकर्ता श्रद्धालु अपने नाम, अपनी कंपनी का नाम व लोगों या पर्यावरण संबंधित अन्य संदेश भी दे सकते है। जिससे महाकुंभ मे पॉलिथीन तथा डिस्पोजेबल बर्तनों का इस्तेमाल न्यूनतम किया जा सके। जिस क्रम मे कुछ एनजीओ के माध्यम से पर्यावरण गतिविधि को थाली और थैला प्राप्त हुए। महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा सभी सनातनियों को एक थाली और एक थैला प्राप्त कराया जाएगा। जिससे कि पर्यावरण दूषित न हो। जिसमे एनजीओ व संगठन ने 500 थैला व 100 भोजन थाल दान स्वरूप दिए गए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की प्रांतनारी शक्ति प्रमुख प्रीति सिंह, पेड़ आयाम प्रांत प्रमुख संदीप बादवा, महानगर सहसंयोजक मनोज बाजपेई, महानगर नारी शक्ति प्रमुख रचना सक्सेना, एक प्रयास संस्था से डॉ अनुजा, रेणुका, अर्चना गायनी संगठन से डॉ गायत्री उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव