शहर के सात शिवालयों को जोड़ने के कार्य मे आई तेजी, बीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ देखा हाल

बरेली। सोमवार को शहर मे सात शिव मंदिरों को जोड़ते हुए बनाये जा रहे नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक मे निर्देश दिये गये कि सभी सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे नाथ कॉरिडोर मार्ग का पैदल निरीक्षण कर कॉरिडोर मार्ग पर प्रस्तावित कार्यो का स्थलीय परीक्षण कर ले। त्रिवटीनाथ मंदिर से अलखनाथ मंदिर तक के मार्ग का निरीक्षण सम्बंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गया। नाथ कॉरिडोर मार्ग पर जगह-जगह स्थापित ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व उन्हें ऊचाई पर स्थापित करने तथा उनके चारों ओर अच्छी गुणवत्ता की फेन्सिग लगाने के लिए निर्देशित किया तथा हार्टमैन फ्लाईओवर की रेलिंग पर ब्यू कटर नही लगाये गये है। फ्लाईओवर पर नाथ कॉरिडोर की संकल्पना पर आधारित साउण्ड प्रूफ ब्यू कटर लगवाने की रूपरेखा तैयार करने हेतु परियोजना के वास्तुविद सुमित अग्रवाल को निर्देशित किया। सम्पूर्ण नाथ कॉरिडोर मार्ग पर एकरूपता लाने के उद्देश्य से यह भी विचार किया गया कि दुकानों पर स्थापित साइन बोर्ड व भवनों के बाहरी भाग का रंग यदि एक समान कर लिया जाता है, तो नाथ कॉरिडोर मार्ग की भव्यता ओर भी निखरेगी। इस कार्य को जन सहयोग, स्थानीय भवन स्वामियों से सहमति के आधार पर ही किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में नाथ कॉरिडोर मार्ग पर स्थित भवन स्वामियों, सम्भ्रांत नागरिकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का निर्णय लिया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को अलखनाथ मंदिर तिराहे पर सुगम यातायात के लिए रेलवे से चर्चा के बाद रोड नेटवर्क प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *