Breaking News

कबड्डी और वॉलीबॉल मे खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बरेली। सोमवार को जनपद स्तरीय 39वीं परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय हरूनगला मे किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के सभी 16 ब्लॉक से जूनियर वर्ग में 484 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसए संजय सिंह ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी तौसीफ अहमद, दिनेश चंद्र जोशी, जेपी गौतम, विनोद गौतम की उपस्थिति मे वॉलीबॉल एवं कबड्डी की प्रतियोगिताएं कराई गई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता बालक वर्ग मे क्यारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीनगर व करेली के बच्चे विजेता रहे। दूसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय मझगवां रहा। बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में मझगवां प्रथम, नवाबगंज द्वितीय रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में बिथरी चैनपुर प्रथम और फतेहगंज पश्चिमी द्वितीय रहा। बालिका वर्ग में शेरगढ़ प्रथम और फरीदपुर द्वितीय रहा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, केसी पटेल, यूटा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राज पलियाल, सत्येंद्र पाल सिंह, राखी गंगवार, पुष्पराज, राजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *