बरेली। सोमवार को शहर के प्रभातनगर मे बीडीए के अधिकारियों के खिलाफ तमाम व्यापारी जॉकी शोरूम के बाहर जुटे। अफसरों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। दोपहर को बीडीए के अधिकारियों के खिलाफ ज्ञापन आयकर विभाग को सौंपा गया। सोमवार को व्यापारी आयकर अधिकारियों से मिले। उन्होंने बीडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों की आय से अधिक संपत्ति की जांच करने की मांग उठा दी। व्यापारियों का आरोप है कि बरेली में नया शहर बसाने के नाम पर बीडीए के अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदारों से 18 प्रतिशत तक अवैध वसूली कर रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि बीडीए के अधिकारी कंपाउंडिंग से लेकर नक्शा पास करने तक हर मामले मे भवन स्वामी से अवैध रकम वसूलते है। ऐसे मे व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने आयकर अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बरेली में कई वर्षों से तैनात अधिकारियों और कर्मचारी की संपत्ति की जांच करने की मांग की है। बैठक मे सोनू गुजराल, मनु बख्शी, मोहक अग्रवाल, अनुज सक्सेना, जतिन, मनजीत सिंह, पिनक बख्शी, अमित द्विवेदी, विक्की बग्गा, अमित भारद्वाज, अरेंद्र सिंह सहित कई व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक स्वर मे बीडीए के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव