युवती को लेकर प्रेमी और मंगेतर मे मारपीट, दोनों हुए घायल

बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक युवती को लेकर उसके मंगेतर और प्रेमी के बीच विवाद हो गया। मारपीट मे मंगेतर का पैर फ्रैक्चर हो गया। जिसके कुछ देर बाद ही प्रेमी खुद को गोली मारने की बात कहकर जिला अस्पताल मे भर्ती हो गया। पुलिस का कहना है कि गोली मारने की बात फर्जी निकली है। बारादरी के मोहल्ला हजियापुर मे रहने वाले सलमान का मोहल्ले मे रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पूर्व युवती के घरवालों ने बिहारीपुर मे रहने वाले रिश्तेदार आसिफ से उसका रिश्ता तय कर दिया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि रविवार देर रात आसिफ उस युवती से मिलकर उसके घर से निकल रहा था। रास्ते मे सलमान उसे मिल गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट मे आसिफ का एक पैर फ्रैक्चर हो गया जबकि सलमान को मामूली चोटे लगी। इस पर खुद को बाजू में गोली मारने का आरोप लगाकर सलमान जिला अस्पताल में भर्ती हो गया। वही जिला अस्पताल मे भर्ती सलमान ने आसिफ और उसके साथियों को पर गोली मारने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि एक्सरे में गोली मारने की पुष्टि नही हुई है सिर्फ ब्लैकनिंग आई है। मोहल्ले में भी लोगों ने गोली चलने से इनकार किया है। इससे साबित होता है कि उसने खुद ही गोली मारी है। इस मामले मे आसिफ की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *