बरेली- वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर नारायण ई टेक्नो स्कूल द्वारा एस.पी संजीवनी हॉस्पिटल के साथ मिलकर चिकित्सा शिविर लगाया।
आपको बताते चलें जनपद बरेली के दोहरा रोड स्थित नारायण ई टेक्नो स्कूल बरेली द्वारा जगह-जगह पर सामाजिक हित में कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें छात्र एवं छात्राओं के लिए ड्राइंग कंपटीशन तो कहीं सिंगिंग कंपटीशन और जनता के हित में मेडिकल कैंप आदि के अनेक कार्य किए जा रहे हैं ।
आज बरेली के आनंदम होम सोसायटी नियर सुपर सिटी मानसरोवर होटल के पास नारायण ई टेक्नो स्कूल बरेली एवं एस.पी संजीवनी हॉस्पिटल डोरा रोड शिव गार्डन बरेली द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी एम.डी, डॉ विशाल सिंह डेंटल सर्जन के द्वारा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया।
कार्यक्रम में लगभग 57 मरीजों को निशुल्क उपचार और दवा वितरण किया गया। कैंप में मरीजो का बजन करने के पश्चात उनको बीपी टेस्ट, शुगर टेस्ट, निशुल्क दवाइयां, डेंटल ट्रीटमेंट आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के पश्चात मरीजों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया यहां डॉक्टर द्वारा किए गए इलाज से बेहद संतुष्ट है और साथ ही उन्होंने नारायण ई टेक्नो स्कूल के द्वारा कराए गए शिविर आदि कार्यों को लेकर भी सराहना की।
इस अवसर पर संस्थान के एजीएम हर्षित शर्मा द्वारा बताया गया कि इस तरह के शिविर आदि कार्यक्रम आगे भी होते रहेंगे और साथ वर्ल्ड एड्स डे के अवसर पर जागरूक होने का संदेश दिया ,साथ ही बताया नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं इस अवसर पर रचित मौर्य, महक,सुखजीत, हरप्रीत,हिना, राजपाल गंगवार ,आदित्य, पीयूष ,जसीम इत्यादि मौजूद रहे।