संभल जाने से पहले सपा सांसद को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, बोले- संभल दंगे की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाए

बरेली। संभल मे हुई हिंसा के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन संभल जा रहा था लेकिन पुलिस ने सभी नेताओं को नजर बंद कर दिया। जिस वजह से सपा के नेता संभल नही जा सके। समाजवादी पार्टी के आंवला लोकसभा से सांसद नीरज मौर्य भी संभल जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके बाद सपा सांसद नीरज मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सपा सांसद नीरज मौर्य ने कहा कि ये संभल मे जो दंगा हुआ है वो भाजपा के द्वारा प्रयोजित दंगा है। उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है। कुंदरकी के अंदर जिस तरह से चुनाव मे उन्होंने धोखाधड़ी करके बेईमानी करके बूथों को लूट के चुनाव जीता है तो उस धोखाधड़ी की उस लूट की चर्चा न हो इसके लिए उन्होंने वहां दंगा करा दिया और नौ सीटो पर भाजपा को यह लग गया कि इस बार तो सरकार के डर से लोगों का इस्तेमाल कर लिया लेकिन जब आम चुनाव होगा तो रामपुर मे जिस तरह से उन्होंने गुंडागर्दी करके जीती थी और आम चुनाव में देखा हम लोग कैसे जीते हैं तो आम चुनाव मे उनकी जमीन खिसक रही है। इसलिए वो यहां हिंदू मुस्लिम जातियों में दंगा यही सब कराने की योजना बना रहे हैं जो वो सब कामयाब होने वाले नही है। सपा सांसद के कृष्णा नगर स्थित आवास पर सहायक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव समेत दो थानों की पुलिस मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *