बरेली। शुक्रवार को एसआरएमएस में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जेस्ट-2024′ का शुभारंभ हो गया। सांस्कृतिक महोत्सव मे बरेली और लखनऊ स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों के करीब 4000 से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। बीटेक, बीफार्मा, एमसीए, एमबीए, एमबीबीएस, पैरामेडिकल, नर्सिंग, एमटेक, एमफार्मा, एलएलबी, बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रम के ये विद्यार्थी 36 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे है। आज एकल नृत्य, युगल नृत्य, एकल गीत, मोनो एक्ट, स्केटिंग, एक्टर्स कट, एकल डांस, युगल डांस, ग्रुप डांस जैसी 21 सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है। पहले दिन जेस्ट 2024 के समापन पर पहले दिन की सभी स्पर्धाओं में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गए। शनिवार को हैंड्स फ्री पेंटिंग, अंताक्षरी, युगल गीत, स्ट्रीट प्ले, शार्ट प्ले जैसी 15 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। जेस्ट का समापन डीजे नाइट से किया जाएगा। इस बार डीजे नाइट में संस्थान के विद्यार्थी अपने ही बैंड पर प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति, सीईटी के प्रिंसिपल डा. प्रभाकर गुप्ता, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, नर्सिंग कालेज की प्रिंसिपल डॉ. मुथु माहेश्वरी, सीईटी के वाइस प्रिंसिपल डा.शैलेंद्र देवा, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर डा.अनुज कुमार, डायरेक्टर फार्मेसी डा.आरती गुप्ता, सीईटीआर के डीन एकेडेमिक्स डा.शैलेंश सक्सेना, आईएमएस के डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.बिंदू गर्ग, डीएसडब्ल्यू डा.क्रांति कुमार, डा.सोवन मोहंती, डा.एलएस मौर्य, डा.जितेंद्र यादव, डा.कपिल भूषण, डा. दीपाली अग्रवाल, सभी विभागाध्यक्ष और सभी फैकेल्टी मेंबर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव