अलीगंज, बरेली। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जनपद के थाना अलीगंज थाने मे तैनात दरोगा महेश चंद्र को एंटी करप्शन की टीम 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा ने मुकदमा खत्म करने के लिए पीड़ित से रूपयों की डिमांड की थी। दरोगा के खिलाफ भमोरा थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद बिजनौर के थाना नगीना के ग्राम किशनपुर के रहने वाले महेश चंद्र अलीगंज थाने मे दरोगा के पद पर तैनात है। उन्होंने थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर के रहने वाले कैलाश पुत्र सियाराम पाठक से उपनिरीक्षक ने मुकदमा खत्म करने के लिए 15 हजार की डिमांड की थी। दरोगा को अलीगंज की जामा मस्जिद के पीछे से शुक्रवार को साढ़े तीन बजे एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है। विशारतगंज के इस्माइलपुर निवासी कैलाश पाठक पर मुकदमा चल रहा है। दरोगा ने मुकदमा खत्म करने के लिए कैलाश से 15 हजार रुपए में सौदा किया था। पीड़ित के पैसे देते समय एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया।।
बरेली से कपिल यादव