बरेली। गुरुवार को 49वीं अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक मीट का रुहेलखंड विश्वविद्यालय मे समापन हुआ। तीन दिनी मीट मे जेएसएच कॉलेज अमरोहा 61 अंक हासिल कर ओवरऑल चैंपियन बना। अंतिम दिन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे विजेता खिलाड़ियों को मेडल बांटे गए। टीम चैंपियनशिप पुरुष की ट्रॉफी एसएस कॉलेज शाहजहांपुर ने 51 अंक प्राप्त कर हासिल की। टीम चैंपियनशिप महिला की ट्रॉफी पर 37 अंक प्राप्त कर जेएसएच कॉलेज अमरोहा ने अपना कब्जा जमाया। महिला वर्ग में मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज चंदौसी की स्वाति पाल को व्यक्तिगत चैंपियनशिप की ट्रॉफी दी गई। पुरुष वर्ग में इसी कॉलेज के राम सिंह विजेता बने। मुख्य अतिथि कुलसचिव संजीव कुमार, वित्त अधिकारी विनोद कुमार, प्रो. पीवी सिंह, प्रो. अमित सिंह, उप कुलसचिव सुनीता यादव आदि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। क्रीड़ा सचिव डॉ आलोक श्रीवास्तव ने आभार जताया। तपन वर्मा, जहीर अहमद, सुधांशु शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, जेएस द्विवेदी, धर्मेंद्र सैनी आदि का योगदान रहा। वही अंतिम दिन महिला मैराथन मे मॉडल कॉलेज चंदौसी की स्वाति पाल और पुरुष मैराथन में वर्धमान कॉलेज बिजनौर के रोहित कुमार विजेता रहे। 1500 मीटर दौड़ महिला में राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर की ललिता और पुरुष में मॉडल कॉलेज चंदौसी के राम सिंह विनर बने। हैमर थ्रो पुरुष में जेएस अमरोहा के हरविंद्र और महिला में इसी कालेज की लक्ष्मी विजेता रही। 400 मीटर दौड़ पुरुष में रितिक चौधरी और महिला में मनीषा जबकि 100 मीटर दौड़ महिला में तनीषा चौधरी और पुरुष में निशांत ने जीत हासिल की।।
बरेली से कपिल यादव