सात दिन से धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार व लिपिक के खिलाफ पुतला फूंका, जताया विरोध

बहेड़ी, बरेली। जनपद बरेली के बहेड़ी मे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सब रजिस्टार व लिपिक हरिओम सक्सेना के खिलाफ नगर मे जुलूस निकाला। इस दौरान उनके खिलाफ नारेबाजी की। तहसील पहुंचकर उन्होंने सब-रजिस्ट्रार और लिपिक का पुतला फूंका। बार एसोसिएशन से जुड़े वकील तहसील परिसर से जुलूस में डाकखाना रोड होते हुए रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने पुतला फूंका। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सब रजिस्ट्रार कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अभद्र व्यवहार को लेकर सात दिनों से सब रजिस्टर कार्यालय के सामने हड़ताल पर बैठे है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की मांग है कि जब तक सब रजिस्टार अनामिका सिंह एवं लिपिक हरिओम सक्सेना का यहां से स्थानांतरण नही हो जाता तब तक वह लोग सब रजिस्ट्रार कार्यालय में काम पर नही लौटेंगे। जिससे सरकार का राजस्व का काफी नुकसान हो रहा है। पिछले सात दिनों से लगातार अधिवक्ताओं को धरने पर बैठने के बावजूद भी आज तक सब रजिस्टर एवं लिपिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई। इससे पूर्व मे लिपिक हरिओम सक्सेना नवाबगंज तहसील में काफी विवादों मे चर्चित रह चुके हैं। नवाबगंज तहसील की अधिवक्ता भी काफी समय तक हड़ताल पर बैठे थे तब जाकर कही लिपिक का स्थानांतरण बहेड़ी हुआ था। धरना प्रदर्शन मे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शकील अहमद गुरु, महासचिव सूरजपाल गंगवार, मोहम्मद आरिफ, शकील अहमद लाला, मुजस्सम खान, चयनपाल गंगवार, साबिर रजा, भजनलाल गंगवार, भूप कुमार गुप्ता, मानसिंह, डीएल गौतम, मनोहर लाल गौतम, मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *