बरेली। बुधवार को मंडलीय विकास कार्यों की मीटिंग मे खल्लपुर पुल दुर्घटना का असर साफ नजर आया। कमिश्नर ने कमिश्नरी सभागार मे मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सुरक्षित सड़कों को निर्माण करने के नसीहत दी। साथ ही दुर्घटना की पुनरावृति होने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी। सड़कों पर तुरंत सुरक्षा के इंतजाम पूरा कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि सड़कों को निर्माण गुणवत्तापूर्ण मानक के मुताबिक होना चाहिए। सड़कों पर सुरक्षित सफर के इंतजाम होने चाहिए। रोड पर संकेतक जरूर लगाए जाएं। मंडल के ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षात्मक उपाय करने को कहा। डिवाडर पर रिफ्लेक्टर लगाने को कहा। सड़कों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। सरकारी मशीनरी की लापरवाही से दुर्घटना होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई करने को कहा। एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) को लेकर खास एहतियात बरतने को कहा। पराली और कूड़ा जलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा। निर्माण कार्यों की साइटों को कवर करवाने और घूल वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव कराने को कहा। इस मौके पर बरेली मंडल के चारों जिलों के डीएम, मुख्य वन संरक्षक, संयुक्त विकास आयुक्त, अपर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव