बरेली। शहर मे कचहरी के बाहर खड़ी प्रॉपर्टी डीलर की कार से शातिरों ने लाखों रुपये पार कर दिए। इस घटना से खलबली मच गई। बुधवार को रजिस्ट्री कराने के सिलसिले मे कचहरी मे आए प्रॉपर्टी डीलर की कार से शातिरों ने दिनदहाड़े 25.81 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी फुटेज मे स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवक दिखे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले राहुल भटनागर प्रापर्टी डीलर का काम करते है। वह बुधवार को अपने एक ग्राहक की रजिस्ट्री करने कचहरी गए थे। पहले एक चेक जमा करना था इसलिए 25.81 लाख रुपयों से भरा बैग कार में ही छोड़कर चले गए थे। जब लौटकर आए तो गाड़ी मे बैग नही था। यह देख उनके होश उड़ गए। करीब 7-8 मिनट बाद वापस आए तो कार में रखे रुपये गायब थे। कार का दरवाजा खुला था लेकिन लॉक नही टूटा था। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच मे स्कूटी सवार दो युवक कार के पास खड़े दिख रहे है।।
बरेली से कपिल यादव