बरेली। नाथ नगरी बरेली की सड़कों, पेयजल और सफाई व्यवस्था मे सुधार के लिए नगर निगम ने 36.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को सैद्धांतिक स्वीति प्रदान की है। इसमें सड़कों के निर्माण, घर-घर पेयजल कनेक्शन, सीवर लाइन बिछाने और डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के साथ लीगेसी वेस्ट निस्तारण को प्राथमिकता दी गई है। मेयर डॉ उमेश गौतम की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग के बजट पर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। नगर निगम कार्यालय में मेयर ड. उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक मे टाइड ग्रांट के 22 करोड़ और अनटाइड ग्रांट के 14.5 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इन फंड्स को शहर के पेयजल, सीवर लाइन, पर्यावरण संरक्षण और कूड़ा निस्तारण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर खर्च किया जाएगा। डेलापीर तालाब के सौंदर्यीकरण मे 1.11 करोड़ रुपये की बचत की गई। जिसे अन्य कार्यों में लगाया जाएगा। बैठक मे नई आरसीसी बाउंड्री के निर्माण, ट्रांसफर स्टेशन संचालन और लीगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग के लिए भी सहमति दी गई। विभिन्न योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि में सड़क निर्माण के लिये 10 करोड़, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिये 5 करोड़ रुपये, पेयजल आपूर्ति के लिये 6 करोड़, सीवर लाइन बिछाने के लिये 4 करोड़, लीगेसी वेस्ट निस्तारण के लिये 5 करोड़, कंजादासपुर क्षेत्र में 3335 पेयजल कनेक्शन के लिए 25 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा गया। इसी तरह नगरिया परीक्षित में 2806 कनेक्शन के लिए भी 25 लाख रुपये स्वीत हुए। महेशपुर अटरिया और नवादा शेखान में नए नलकूप निर्माण की योजना एवं रामपुर गार्डन में जलकल विभाग के स्टोर मे नया नलकूप और पुरानी पेयजल लाइनों की मरम्मत के प्रस्ताव भी पारित किए गए। बेनीपुर चैधरी में 35 एमएलडी क्षमता के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन और अन्य स्थानों पर नई सीवर लाइन बिछाने के लिए भी बजट आवंटित किया गया। बैठक में महापौर डॉ उमेश गौतम एवं आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के अतिरिक्त उपसभापति सर्वेश रस्तोगी, अपर नगर आयुक्त एसके यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, लेखाधिकारी अनुराग सिंह, और एक्सईएन एसके राठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव