बरेली। शनिवार को बरेली के पुलिस लाइन रविंद्रालय सभागार मे एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान के नेतृत्व मे मूकबधिर व्यक्तियों के लिए यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे मूक बधिर शिक्षक और मूकबधिर व्यक्तियों ने भाग लिया। इस अवसर पर संकेत के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि यह वर्ग विशेष जो मुकद्दर व्यक्ति है। इनको हमेशा वंचित रखा जाता है लेकिन इस बार हमने मुख्यमंत्री आदेश पर ऐसे व्यक्तियों के लिए भी यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया है। उन्हें यातायात संबंधी नियमों को बताया गया है। इस अवसर पर उनके जो शिक्षक थे वह भी उन्हें इशारे से बताते रहे। वहां पर स्कूटी और मोटरसाइकिल पर स्टीकर लगाए गए। बाइक चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करना है। मूक बधिर व्यक्तियों ने यातायात के नियमों को समझा और उसका पालन करने का संकल्प लिया। उसके बाद एसपी ट्रैफिक और पुलिस कर्मियों ने सभी के वाहनों पर स्टीकर लगाकर रैली को रवाना किया।।
बरेली से कपिल यादव