फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे यात्रियों को लेकर शाहजहांपुर से बरेली आ रही रोहिलखंड डिपो की बस हाईवे पर जेड गांव के सामने अनियंत्रित होकर ट्रक मे घुस गई। भीषण टक्कर के बाद बस का पहिया निकल गया। हादसे मे करीब 15 यात्रियों को चोटें आई। यात्रियों को मरहम पट्टी के बाद दूसरी बस से रवाना किया गया। इस दौरान करीब एक घंटे हाईवे पर जाम रहा। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और परिचालक फरार हो गए। जबकि ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। शनिवार को रोहिलखंड डिपो की रोडवेज बस शाहजहांपुर से बरेली यात्रियों को लेकर आ रही थी। बस में करीब 60 यात्री बैठे हुए थे। शाम चार बजे रोडवेज बस हाईवे पर जेड गांव के सामने पहुंची। इसी दौरान रोडवेज बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक मे घुस गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया। जबकि बस के ड्राइवर और परिचालक बीच सड़क पर बस छोड़कर भाग निकले। हादसे मे बस का पहिया निकल गया। जिसकी वजह से बस में बैठे यात्री सीटों से गिरकर चोटिल हो गए। बीच सड़क पर बस के हादसे का शिकार होने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोटिल यात्रियों को मरहम पट्टी के बाद दूसरी बस से भिजवाया। जिसके बाद रोडवेज बस को क्रेन से सड़क किनारे किया गया। इस दौरान शाहजहांपुर की ओर से बरेली जाने वाले वाहन की लंबी कतार लग गई। रोडवेज बस के सड़क से हटाए जाने के बाद जाम खोला गया। इस दौरान हाइवे पर करीब एक घंटे जाम रहा। इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि बस के ड्राइवर और परिचालक को चिन्हित किया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव