मौलाना तौकीर रजा ने यति नरसिंहानंद को बताया वांटेड, बोले-पुलिस को करनी चाहिए कार्रवाई

बरेली। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल की ओर से मौलाना तौकीर रजा खां ने दिल्ली के रामलीला मैदान पर 24 नवंबर को कॉन्फ्रेंस करने का एलान कर रखा है। इसमें मुसलमान से जुटने का आह्वान किया गया है। उसी दिन यति नरसिंहानंद ने भी रामलीला मैदान पर हनुमान चालीसा करने की घोषणा की है। यति नरसिंहानंद की इस घोषणा पर मौलाना तौकीर ने प्रतिक्रिया मे देते हुए उन्हें वांटेड बताया। वह कैसे इस तरह की घोषणाएं कर सकता है और कैसे किसी भी कार्यक्रम को कर सकता है। यह मामला पुलिस को देखना चाहिए यह उनकी जिम्मेदारी है। यति नरसिहानंद द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करने के एलान पर मौलाना ने कहा कि कौन क्या कह रहा है। हमें नही मालूम हर वह गुस्ताख जिसने रसूल-ए-आजम की शान में गुस्ताखियां की है। उन सभी को जेल में होना चाहिए। ऐसे लोगों का आजाद रहना मुल्क के लिए खतरनाक है। पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे लोगों पर लापरवाही से लगता है कि देश में दोहरा कानून चलाया जा रहा है, यह अफसोसनाक है। वही आईएमसी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए बरेली से पदाधिकारियों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी, युवा जिलाध्यक्ष साजिद सकलैनी, शहर अध्यक्ष मकदूम बेग भी दिल्ली पहुंच गए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *