कुंदरकी उपचुनाव पर बोले नेता प्रतिपक्ष, भाजपा के इशारे पर पुलिस ने नही डालने दिए वोट

बरेली। मुरादाबाद से बरेली पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बरेली मे सपा कार्यालय पर बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि उपचुनाव मे पुलिस ने हमारे मतदाताओं को वोट नही डालने दिए है। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि मुरादाबाद की कुंदरकी उपचुनाव में भाजपा के इशारे पर पुलिस गुंडई की है। लोगों के घरों के बाहर बैरिकेडिंग कर मतदान के लिए उन्हें घरों से बाहर ही नही निकलने दिया गया। कुंदरकी मे ग्राम प्रधानों और कोटेदारों के जरिये लोगों के आधार कार्ड, आईडी कार्ड ले लिए गए है। समुदाय विशेष के मतदाताओं को घरों के बाहर ही नहीं निकलने दिया गया। उनके घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई थी। इससे वे बाहर निकलकर वोट नहीं डाल सके। जो लोग हिम्मत करके बाहर निकले, पुलिस ने उन पर लाठियां भाजीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं। वह अपना रुतबा कायम रखने के लिए ऐसा कर रहे है लेकिन हम इसका ध्यान रखेंगे। लोगों को जागरूक करेंगे। मैंने कुंदरकी के हालात पर पर्यवेक्षक से बात की तो आचार संहिता का उल्लंघन बताकर हमे मुरादाबाद से बरेली भेज दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, शमीम खां सुल्तानी, अशोक यादव, दीपक शर्मा, सामर्थ मिश्रा, नमन मिश्रा समेत अन्य सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *