बरेली। जनपद मे 25 और 26 नवंबर को होने वाले निपुण एसेसमेंट टेस्ट की तैयारियां तेज हो गई है। बुधवार को बीएसए संजय सिंह ने बीईओ और प्रधानाध्यापकों के साथ जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग की। उन्होंने कक्षा एक से आठवीं तक के शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बुलावा टोली बनाई जाए। शत प्रतिशत उपस्थिति और अच्छा परिणाम देने वाले प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा। बीएसए ने कहा कि दोनों दिन सभी शिक्षकों की छुट्टी निरस्त रहेगी। अपरिहार्य स्थिति मे ही किसी को अवकाश दिया जाएगा। छात्र ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन से ओएमआर शीट के गोले काले करेंगे। सभी छात्रों को विभाग की तरफ से पेन उपलब्ध कराया जाएगा। उधर स्कूलों मे भी इसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। हालांकि प्रधानाध्यापकों का कहना है कि परख एप पर सभी छात्रों के नाम नही दिख रहे है। ऐसे मे परेशानी हो सकती है। बीएसए ने सभी बीईओ, प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के लिए आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग खरीदने के लिए धनराशि जारी हो चुकी है। सर्दी शुरू हो गई है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं अनिवार्य रूप से स्वेटर पहनकर स्कूल आएं। अध्यापक-अभिभावक बैठक आयोजित कर अभिभावकों को इसके लिए जागरूक किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव