झांसी। सूखे राहत की मुआवजा राशि खातों में भेजने के लिए किसानों से सुविधा शुल्क लेते हुए एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। पकड़े गये लेखपाल को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ करते हुए कार्रवाही की जा रही है। उक्त लेखपाल ग्राम वीरा का बताया जा रहा है।
झांसी जनपद में ग्राम वीरा के लेखपाल पर किसानों के खाते में सूखे राहत की मुआबजे की राशि भेजने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा था। जिसकी शिकायत गांव के रहने वाले भागीरथ ने अधिकारियों से की। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम प्रभारी अम्बरीश यादव, सुरेन्द्र सिंह, अजय सिंह, इसरार अहमद, सुनील कुमार, राजबाहादुर सिंह, दीपक क्रांति कुमार निरंजन आदि के साथ मऊरानीपुर पहंुचे। इसके बाद वीरा ग्राम के हल्का लेखपाल मुन्ना लाल को 1 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। पकड़े गये लेखपाल का थाना लाया गया। जहां उससे पूछतांछ की जा रही है।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)