अलग अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट मे आने से युवक और युवती की हुई मौत, युवती की नही हुई शिनाख्त

फतेहगंज पूर्वी, बरेली। जनपद के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र मे सोमवार की रात ट्रेन से कटकर युवती और ग्रामीण की मौत हो गई। दोनों के शव अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले। युवती की पहचान नही हो पाई है। उसका शव मोर्चरी मे रखवाया गया। वही मृतक ग्रामीण की पहचान नरेंद्र के तौर पर हुई। वह शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था। सोमवार की रात 11 बजे बहगुल नदी से आगे बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास अपलाइन पर युवती (25 वर्ष) जयनगर-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। लोको पायलट ने बिलपुर स्टेशन मास्टर को जानकारी दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ व पुलिस पहुंची। शव को ट्रैक से हटवाया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। थाना पुलिस ने शव की पहचान करवाने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो पाई। वही दूसरी घटना 11:10 बजे डाउन लाइन पर हरेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। जिसमे ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव रेलवे ट्रैक से हटवाकर रेल यातायात सुचारू करवाया गया। ट्रैक पर शव पड़ा होने के कारण करीब आधा घंटे तक ट्रेनों को टिसुआ, पीताम्बरपुर स्टेशनों पर रोका गया। ग्रामीण की पहचान नरेंद्र गांव मुजफ्फरपुर थाना सिंधौली शाहजहांपुर के तौर पर उसके बहनोई कल्लू सिंह निवासी हरेली ने की। मृतक के छोटे भाई मोनू ने बताया कि वे लोग हरेली गांव मे अपनी बहन के यहां मकान बनवाकर रह रहे है। नरेंद्र की शादी हुई थी लेकिन उसकी पत्नी उसे वर्षों पहले छोड़कर चली गई। वह पेंटिंग का कार्य करता था। सोमवार की रात 10 बजे खाना खाकर घर से गया था। ये जानकारी नही है कि रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवती के शिनाख्त के प्रयास कर रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *